ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- उपमण्डल अर्की के मांजू गांव के सभी ग्रामवासियों ने मिलकर अपने प्राकृतिक जलस्रोत की सफाई की। गांव के प्रमुख और वरिष्ठ सदस्यों के नेतृत्व में गांववासियों ने जलस्रोत की सफाई का कार्य संपन्न किया। इस सफाई अभियान के बाद ख्वाजा महाराज जी के पूजन का आयोजन भी किया गया, जिसमें गांव के सभी लोग शामिल हुए और सामूहिक रूप से पूजा-अर्चना की।
ख्वाजा महाराज जी के पूजन की महत्ता के बारे में जानकारी देते हुए समाजसेवी मेहरचंद चौहान ने बताया कि सभी ग्रामवासी सदियों से इस प्राचीन परंपरा का निर्वहन करते आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि गांववासियों ने इस आयोजन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। ख्वाजा महाराज जी को स्थानीय देवता के रूप में माना जाता है और उनका पूजन गांव में सुख-समृद्धि, शांति और सुरक्षा के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। ऐसा माना जाता है कि ख्वाजा महाराज जी की कृपा से गांव में प्राकृतिक आपदाओं से बचाव होता है, वर्षा समय पर होती है, और जलस्रोतों में जल का स्तर हमेशा पर्याप्त बना रहता है।
इस दौरान पूर्व पंचायत प्रधान योगेश चौहान, लक्ष्मीचंद चौहान, बलिराम, टेकचंद, धर्मसिंह, पवन, हुकमचन्द, किरपा राम, लायक राम, प्रेमचंद, चंद्रप्रकाश, कृष्णचंद, श्याम सिंह, मुकेश कुमार, केशव राज और देवराज चौहान सहित अन्य उपस्थित रहे।