ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-दाड़लाघाट,राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय घणागुघाट में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों द्वारा एक दिवसीय सेवा कैंप का आयोजन किया गया। इस कैंप में स्वयंसेवियों ने राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी कामेश्वर वर्मा व सह प्रभारी सुनीता ठाकुर की देखरेख में विद्यालय परिसर तथा आसपास के क्षेत्र में पूर्व में लगाए गए पेड़ पौधों का रखरखाव तथा साफ सफाई अभियान चलाया।
स्वयंसेवियों ने पूर्व में लगाए गए पौधों के आसपास उगी अवांछित कंटिली झाड़ियों को काटा तथा पौधों की निराई गुड़ाई की। पौधों के रखरखाव के लिए उनके चारों ओर तौलिए बनाए तथा भेड़ बकरियों से बचाव हेतु बाड़ा भी लगाया,पौधों की उचित ग्रोथ हो सके इसलिए उनमें खाद का प्रयोग भी किया गया। प्रधानाचार्य अजय शर्मा ने कहा कि आज के समय में पर्यावरण संरक्षण के लिए जितना आवश्यक पौधारोपण है उससे भी अधिक आवश्यक उनकी रक्षा करना बन जाता है ताकि पर्यावरण से हमें शुद्ध हवा हमेशा मिलती रहे। इस आयोजन को सफल बनाने के लिए देवेंद्र,अशोक,रोशन, राजेंद्र राणा तथा अन्य स्टाफ का सहयोग रहा।