ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- विद्युत उपमण्डल भूमती के अनुभाग बलेरा, जयनगर और कुंहर में विद्युत रखरखाव के कार्य के कारण दिनांक 20 जुलाई 2024 को सुबह 09 बजे से शाम 06 बजे तक बिजली की आपूर्ति बाधित रहेगी।

यह जानकारी विद्युत उप-मण्डल के सहायक अभियंता ई. कमल चन्द ने दी। उन्होंने बताया कि इस दौरान आवश्यक मरम्मत और रखरखाव कार्य किया जाएगा ताकि भविष्य में विद्युत आपूर्ति सुचारू बनी रहे।
उन्होंने लोगों से सहयोग की अपील की है। उन्होंने निवासियों से अनुरोध किया कि वे इस अवधि में बिजली के बिना आवश्यक व्यवस्था कर लें और विभाग को सहयोग प्रदान करें।



