
ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़,दाड़लाघाट,राजकीय उच्च व प्राथमिक पाठशाला कराड़ाघाट में अंबुजा फाउंडेशन दाड़लाघाट की ओर से स्वास्थ्य व स्वच्छता विषय को लेकर एक सत्र का आयोजन किया गया। यह सत्र अंबुजा फाउंडेशन के सीएमओ मुकेश सक्सेना के मार्गदर्शन और निर्देशानुसार हुआ। इस सत्र का मुख्य उदेश्य बच्चों में बढ़ती बीमारियों से बचाव,व्यक्तिगत स्वच्छता,स्वास्थ्य और स्वच्छ रहना,अच्छे वातावरण का निर्माण करना मुख्य रहा। ताकि भावी पीढ़ियां मानसिक व शरीरिक रूप से स्वस्थ रहे और एक अच्छे नागरिक बन कर उज्ज्वल भविष्य के साथ तरक्की में पूर्ण सहयोग दे सकें। अंबुजा फाउंडेशन के कार्यक्रम समन्वयक भूपेंद्र गांधी ने बच्चों को सम्बोधित करते हुए स्वस्थ्य और स्वच्छता के प्रति बच्चों को जानकारी दी।

प्रोजेक्ट कोर्डिनेटर आरती सोनी ने इस सत्र में अपने विचार व्यक्त किए। अंबुजा सीमेंट फाउंडेशन से सेवानिवृत्त हुए डॉक्टर सत्यप्रकाश गांधी ने बहुत रोचक तरीके से बच्चों को स्वास्थ्य व स्वच्छता के बारे में जानकारी दी। उन्होंने व्यक्तिगत स्वच्छता,घरेलु स्वच्छता,सामाजिक स्वच्छता आदि विभिन्न स्वच्छताओं के उपर प्रकाश डाला। बताया की हमें प्रतिदिन स्नान करना बहुत जरूरी है तथा खाना खाने से पहले और शौच जाने के बाद हाथ धोना क्यों आवश्यक है के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी। स्रोत व्यक्ति डॉक्टर गांधी ने बताया की अगर हमें स्वस्थ रहना हैं तो हमें अपने आहार में विभिन्न पोषक तत्वों को शामिल करना होगा।मुख्याध्यापक हरीश गुप्ता ने सीएमओ मुकेश सक्सेना,डॉक्टर सत्याप्रकाश गांधी,भूपेंद्र गांधी,आरती सोनी और अंबुजा फाउंडेशन का इस सत्र के आयोजन के लिए आभार जताया। इस मौके पर शीश राम,मुनेक कुमार,हिमेश कुमार,राजेश कुमार शास्त्री,देवेंद्र शर्मा,रक्षा कुमारी,पूनम ठाकुर,पूनम कुमारी,ओम प्रकाश,संजीव कुमार,दिनेश शर्मा,पुष्पा कुमारी उपस्थित रहे।




