ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- राजकीय महाविद्यालय अर्की में सत्र 2024-25 के लिए बीए, बीएससी, बीकॉम, बीसीए, पीजीडीसीए एवं एमए (इतिहास और अंग्रेजी) प्रथम, तृतीय एवं पांचवे सत्र के लिए ऑफलाइन प्रवेश प्रक्रिया 1 जुलाई, 2024 से आरंभ हो रही है।
इस संबंध में महाविद्यालय की प्राचार्या, प्रोफेसर सुनीता शर्मा ने अभिभावकों एवं छात्रों को सूचित किया है कि ऑनलाइन एडमिशन प्रक्रिया में तकनीकी खराबी के कारण विद्यार्थी सुगमता से फॉर्म नहीं भर पा रहे थे, इसलिए ऑफलाइन प्रवेश प्रक्रिया का निर्णय लिया गया है।

प्रोफेसर सुनीता शर्मा ने आगे कहा कि इच्छुक विद्यार्थी 1 जुलाई, 2024 से प्रातः 10:00 बजे से सायं 5:00 बजे तक अर्की महाविद्यालय के कार्यालय से एडमिशन फॉर्म प्राप्त कर सकते हैं और भर सकते हैं। उन्होंने यह भी आग्रह किया कि अन्य विद्यार्थियों को भी इस जानकारी के बारे में सूचित करें।
उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि वर्तमान समय में महाविद्यालय के सभी संकायों में पर्याप्त टीचिंग स्टाफ उपलब्ध है, जो सदैव विद्यार्थियों की बेहतरी के लिए तत्पर रहता है।



