ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यज:- अर्की उपमंडल के तहत आने वाले राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सूरजपुर में डाॅ. ओम प्रकाश शर्मा ने वाटर कूलर भेंट किया है। अपने स्व. पिता अनंत राम शर्मा व स्व. माता रामदेई शर्मा की स्मृति में पिपलूघाट से संबंध रखने वाले डाॅ. ओमप्रकाश ने यह दान किया है।

वीरवार को उन्होंने अपनी पत्नी राधा शर्मा व बेटी रंजना शर्मा के साथ मिलकर विधिवत रूप से पूजा करवाकर स्कूल प्रशासन को यह वाटर कूलर सौंपा हैं।

डाॅ. ओमप्रकाश शर्मा ने कहा कि इस स्कूल से उनकी सभी बेटियों ने शिक्षा प्राप्त की है। उन्होंने इस अवसर पर बच्चों को भविष्य में अपनी पाठशाला व गुरुजनों का सम्मान करने का आग्रह किया। आपको बता दें कि डाॅ. ओमप्रकाश शर्मा बतौर आयुर्वेदिक मेडिकल आॅफिसर के पद से सेवानिवृत हुए हैं। इसी के साथ डाॅ. ओम प्रकाश शर्मा व उनके परिवार का सामाजिक व धार्मिक गतिविधियों में अहम योगदान रहता है। वर्तमान में डाॅ. ओमप्रकाश शर्मा पिपलूघाट क्षेत्र में अपना निजी क्लीनिक चलाते हैं। अगर कोई गरीब व्यक्ति उनके पास ईलाज के लिए आते हैं तो वह उनको निःशुल्क उपचार भी करते हैं। जानकारी के अनुसार डाॅ. ओमप्रकाश शर्मा की धर्मपत्नी राधा शर्मा गृहणी है और इनकी चार बेटियां हैं जो सरकारी व निजी संस्थानों में बेहतर पदों पर कार्यरत हैं। इस अवसर पर स्कूल के कार्यकारी प्रधानाचार्य प्रकाश चंद गौतम व अध्यापक हितेंद्र शर्मा, सुरेंद्र, अंजना, धर्मपाल, राकेश, देवीचंद ने डाॅ. ओमप्रकाश शर्मा व उनके परिवार को आभार प्रकट किया है।




