अर्की उपमण्डल में झमाझम बारिश से भीषण गर्मी से मिली राहत

 ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- बीते कई दिनों से उपमण्डल अर्की में भीषण गर्मी का प्रकोप जारी था, जिससे आमजन और किसान दोनों ही परेशान थे। आज अचानक मौसम ने करवट बदली और झमाझम बारिश ने सभी को राहत दी। बारिश के साथ ही लोगों के चेहरे खिल उठे और गर्मी से बेहाल जनता ने सुकून की सांस ली।

बारिश ने सिर्फ आम लोगों को ही राहत नहीं दी, बल्कि किसानों के लिए भी यह किसी वरदान से कम नहीं रही। पिछले कई दिनों से किसान भीषण गर्मी और सूखे की मार झेल रहे थे। खेतों में नमी की कमी के कारण फसल की बिजाई में कठिनाइयाँ हो रही थीं। अब बारिश होने से नई फसल की बिजाई के लिए उचित वातावरण मिल गया है। 

जिन किसानों ने पहले से ही फसल की बिजाई कर दी थी, उनके लिए भी यह बारिश राहत लेकर आई है। अब खेतों में पर्याप्त नमी होने से फसल के अच्छे उत्पादन की संभावना बढ़ गई है। 

 किसान राजेश ,सन्दीप,तारासिंह,प्रेम,दिलाराम,दिनेश,प्रेमलालभगतराम,बालकराम, ज्ञानचंद,श्याम,लक्ष्मी सिंह,धर्मसिंह, टेकचंद,देवराज,मेहरचंद,ओम प्रकाश और वेद प्रकाश ने बताया कि पिछले कई दिनों से गर्मी के कारण फसल बोना मुश्किल हो रहा था। आज की बारिश से हमें बड़ी राहत मिली है। अब हमारी फसलें अच्छे से उगेंगी और उत्पादन भी बेहतर होगा।

अर्की के अन्य किसान प्रवीण ठाकुर,विनोद,बालकृष्ण,नंदलाल,मनसाराम,हरिचन्द,मस्तराम,विनोद,जियालाल,अशोक, हरीश,कृष्णचंद,जगतराम और यशपाल भी इस बारिश से खुश हैं। मौसम विभाग ने आगामी दिनों में भी अच्छी बारिश की संभावना जताई है, जिससे किसान और आमजन दोनों को राहत मिलने की उम्मीद है।

बारिश से अन्य क्षेत्र भी हुए लाभान्वित

बारिश से सिर्फ किसानों को ही नहीं, बल्कि आम जनजीवन को भी फायदा हुआ है। पानी की कमी से जूझ रहे क्षेत्रों में जल स्तर बढ़ने की संभावना है। इसके साथ ही सड़कों और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर धूल और गंदगी भी कम हो गई है। 

अर्की के निवासी व व्यवसायी अनिल  कौंडल, धर्मेंद्र शर्मा,चमन, टिंकू,गौरव गुप्ता,नोजु गुप्ता,पिंकू औऱ मदन गर्ग ने बताया कि गर्मी से हालत खराब थी। इस बारिश ने मौसम को ठंडा कर दिया है और सड़कों पर भी धूल नहीं उड़ रही है। अब हम राहत महसूस कर रहे हैं।

कुल मिलाकर अर्की उपमण्डल में आज की बारिश ने लोगों और किसानों को राहत दी है। इस बारिश ने गर्मी से जूझ रहे क्षेत्र में एक नई ऊर्जा का संचार किया है और आने वाले दिनों में भी ऐसी ही अच्छी बारिश की उम्मीद की जा रही है।

LIC

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page