ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज : बी एल स्कूल कुनिहार में लायन इको क्लब इकाई द्वारा सात दिवसीय समर कैंप का सफल आयोजन किया गया। जानकारी देते हुए लायन इको क्लब प्रभारी दिनाक्षी ठाकुर ने बताया कि शिक्षा विभाग सोलन के मार्गदर्शन से विद्यालय में 5 जून से 14 जून तक सात दिवसीय समर कैंप का आयोजन किया गया था जिसमें विद्यालय के लायन इको क्लब के छात्र-छात्राओं ने विभिन्न प्रकार की गतिविधियों में भाग लिया।

इन गतिविधियों में पौधारोपण, किचन गार्डन का निर्माण, ई-वेस्ट का संग्रहण, नजदीकी जल संरक्ष्ण का रखरखाव, नजदीकी गांव में परितंत्र की सैर, रैली, चित्रकला प्रतियोगिता, नारा लेखन, श्रोत व्यक्तियों के भाषण, ऊर्जा संरक्ष्ण, सिंगल यूज़ प्लास्टिक पर वाद-विवाद प्रतियोगिता आदि शामिल थीं। इन सभी गतिविधियों में बच्चों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया।

समर कैंप के समापन पर विद्यालय प्रधानाचार्य पुर्शोतम लाल ने विद्यार्थियों द्वारा की गई गतिविधियों के लिए बधाई दी। विद्यालय अध्यक्ष ने भी इको क्लब प्रभारी दिनाक्षी ठाकुर और बच्चों को इस समर कैंप के सफल आयोजन के लिए बधाई दी। विद्यालय मुख्याध्यापिका और पीटीए अध्यक्ष ने भी सभी बच्चों और अध्यापकों को इस प्रकार के आयोजन के लिए बधाई दी।
इस समर कैंप के दौरान विद्यार्थियों ने पर्यावरण संरक्षण और स्थायित्व के महत्व को समझा और अपने आस-पास की प्रकृति को बचाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाए। इस प्रकार के आयोजन से बच्चों में पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ती है और वे आने वाले समय में पर्यावरण संरक्षक के रूप में कार्य कर सकते हैं।


