ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- मांझू स्कूल में डाइट सोलन के आदेशानुसार प्रधानाचार्य पवन कुमार की अध्यक्षता में इको क्लब के अंतर्गत विभिन्न गतिविधियां आयोजित की गईं। इन गतिविधियों में छात्रों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। इको क्लब की प्रभारी ज्योतिका और रविन्द्र शर्मा ने मार्गदर्शक के रूप में इस कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न करवाया। यह गतिविधियां 5 जून से प्रारंभ होकर 13 जून 2024 को संपन्न हुई।

पहले दिन ‘स्वस्थ जीवन शैली, दूसरे दिन टिकाऊ खाद्य प्रणाली, तीसरे दिन, ई-कचरे का प्रबंधन, चौथे दिन,कूड़ा कम करो,पांचवें दिन ‘ऊर्जा बचाएं, छठे दिन ‘पानी बचाएं’ और सातवें दिन ‘एकल उपयोग प्लास्टिक को नहीं’ जैसे विषयों पर गतिविधियां आयोजित की गईं। इन सभी गतिविधियों के साथ विद्यालय का पठन-पाठन कार्य नियमानुसार चलता रहा।

वर्तमान समय में पर्यावरण संरक्षण और स्थिरता की दिशा में यह कदम अत्यंत महत्वपूर्ण है। छात्रों को इस तरह की गतिविधियों के माध्यम से न केवल पर्यावरण के प्रति जागरूकता मिली, बल्कि उन्होंने अपने दैनिक जीवन में इन सिद्धांतों को लागू करने की प्रेरणा भी प्राप्त की। प्रधानाचार्य पवन कुमार ने छात्रों की सक्रिय भागीदारी की सराहना की और कहा कि इस प्रकार की गतिविधियां विद्यार्थियों को व्यावहारिक शिक्षा प्रदान करती हैं, जो उनके समग्र विकास के लिए आवश्यक है।
समर कैंप के सफल आयोजन के लिए सभी ने इको क्लब की प्रभारी ज्योतिका और रविन्द्र शर्मा को बधाई दी। इन गतिविधियों ने छात्रों में पर्यावरणीय जिम्मेदारी की भावना को और मजबूत किया है, जिससे वे भविष्य में भी इस दिशा में सकारात्मक योगदान दे सकें।






