ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज:- राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धुंदन में एनएसएस, एनसीसी ,इको क्लब और रोड सेफ्टी यूनिट ने विश्व पर्यावरण दिवस जागरूकता कार्यक्रम मनाया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य सरताज सिंह राठौर राठौर ने की। विद्यालय प्रांगण में तुलसी पौधारोपण से कार्यक्रम की शुरुआत प्रधानाचार्य और स्वास्थ्य सखी स्नेह लता सीमेंट फाउंडेशन दाडलाघाट ने की।

मंच संचालक देशराज ने बताया कि पर्यावरण का जीवन में महत्व है । एनएसएस स्वयंसेवी ज्योति, एनसीसी कैडेट हर्षिता ने पर्यावरण संतुलन पर अपना उद्बोधन रखा। एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी संतोष बट्टू के नेतृत्व में जागरुकता रैली निकाली गई जिसमें गोद लिए गांव व बाजार धूंदन में जागरूकता का संदेश दिया इस अवसर पर पूरा विद्यालय उपस्थित रहा। इको क्लब प्रभारी अनीता देवी ने बताया कि बच्चों ने पेंटिंग और नारा लेखन गतिविधियों में उत्सुकता और जागरूकता दिखाई ,इस कार्यक्रम में विशेष रूप से अंबुजा सीमेंट फाउंडेशन दाडलाघाट से स्वास्थ्य सखी स्नेहलता उपस्थित रहे। बच्चों को स्वास्थ्य वर्धक अल्पहार बांटा गया।



