ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- उपमंडल मुख्यालय और इसके आस-पास के मतदान केंद्रों में लोकसभा चुनाव के लिए मतदान शांतिपूर्वक संपन्न हुआ। भीषण गर्मी के बावजूद भी मतदाताओं का उत्साह देखने लायक था। विशेष रूप से वरिष्ठ नागरिकों ने घर से मतदान की सुविधा होने के बावजूद मतदान केंद्रों पर जाकर अपने मत का प्रयोग किया।

चम्यावल मतदान केंद्र पर 97 वर्षीय रामसिंह, मांजू मतदान केंद्र पर 85 वर्षीय लच्छी देवी, दाड़लाघाट मतदान केंद्र पर 84 वर्षीय शंकर लाल, और अर्की मतदान केंद्र दो पर 84 वर्षीय तुलसी गुप्ता ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और मतदान किया।

महिलाओं में भी मतदान को लेकर काफी जोश और उत्साह दिखाई दिया। चंडी मतदान केंद्र पर सुबह से ही महिलाएं लंबी कतारों में खड़ी होकर मतदान करने के लिए तैयार थीं। चलने-फिरने में असमर्थ कई वरिष्ठ नागरिक भी अपने मतदान केंद्रों पर पहुंचे।

अर्की के विधायक संजय अवस्थी, पूर्व विधायक गोविंद शर्मा और अन्य राजनेताओं ने भी अपने-अपने मतदान केंद्रों पर परिवार सहित मतदान किया, जिससे आम जनता को प्रेरणा मिली और लोकतंत्र के इस महापर्व में उनकी भागीदारी सुनिश्चित हुई।



