ओपन हैंड्स वैलफेयर सोसाईटी और महिला मंडल जखौली ने मां भद्रकाली मंदिर परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया।

ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज :- ओपन हैंडस वैलफेयर सोसाईटी ने महिला मंडल जखौली के सहयोग से मां भद्रकाली मंदिर परिसर जखौली में स्वच्छता अभियान चलाया।

स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत चलाए गए इस अभियान के अंतर्गत ओपन हैंडस वैलफेयर सोसाईटी व महिला मंडल की सदस्यों ने मंदिर परिसर के प्राकृतिक जल स़्त्रोत,बावड़ी व अन्य जगहों से कूड़ा करकट व पॉलीथीन एकत्रित कर अर्की स्थित कूडा संयत्र में भेजा । इससे पूर्व सभी सदस्यों ने मां के मंदिर में शीश नवा कर आशीर्वाद लिया। इस भरी गर्मी में भी महिलाओं ने इस अभियान में पूरे जोश के साथ भाग लिया। महिला मंडल की प्रधान रोशनी भारद्धाज ने लोगों को स्वच्छता का संदेश देते हुए कहा कि हमारे जीवन में स्वच्छता का बहुत महत्व है। उन्होने कहा कि महिला मंडल जखौली की सदस्य समय समय पर ऐसे अभियान चलाती रहती हैं तथा साथ ही लोगों को भी स्वच्छता के लिए प्रेरित करती हैं।

ओपन हैंडस वैलफेयर सोसाईटी के अध्यक्ष जगत गौतम शर्मा ने कहा कि आज हमारे प्राकृतिक जल स़्त्रोत सूख रहे हैं इसका एक सबसे बड़ा कारण इन स्त्रोतों के आस पास पॉलीथीन व अन्य कूड़ा करकट का जमा होना है।ऐसे में प्रत्येक व्यक्ति का कर्तव्य बनता है कि इन स्त्रोतों के संरक्षण के लिए जागरूक होकर कार्य करे । इसके साथ ही अपने आस पास भी स्वच्छता का ध्यान रखे। उन्होने कहा कि पॉलीथीन से जमीन की उर्वरकता भी समाप्त होती जा रही है। आज हिमाचल समेत देश के सभी पर्यटन स्थलों पर जगह जगह पॉलीथीन का कचरा देखा जा सकता है जोकि पर्यावरण के लिए एक बहुत बड़ा खतरा है।  इस अवसर पर एनजीओ के सदस्य जितेंद्र सैणी,दीक्षु भारद्धाज,महमूद खान,नवीन गर्ग,पूर्णिमा भारद्धाज,महिला मंडल की उपप्रधान सत्या शर्मा,सचिव शर्मिला गौतम,सदस्य रीता भारद्धाज,निर्मला देवी,चंपा देवी,रीता देवी,कुसुम लता,लीला देवी,प्रमिला तथा आशा वर्कर रजनी देवी उपस्थित रहे।

LIC

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page