ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- उपमण्डल अर्की के अंतर्गत द एसवीएन स्कूल बडोरघाटी (कुनिहार) का दसवीं कक्षा का सीबीएसई परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। स्कूल निदेशक लूपिन गर्ग ने जानकारी देते हुए बताया कि यह विद्यालय कुनिहार क्षेत्र का एक मात्र विद्यालय है जिसमें सभी विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी में परीक्षा पास की है।

उन्होंने बताया कि अदिति शर्मा ने 500 में से 474 अंक लेकर विद्यालय में प्रथम स्थान , निकिता भारद्वाज ने 458 अंक लेकर द्वितीय स्थान और आदित्य चौहान ने 438 अंक लेकर तृतीय स्थान प्राप्त किया। उन्होंने बताया कि विद्यार्थियों ने हिंदी विषय में 100 में से सर्वाधिक 98 अंक, अंग्रेजी में 95 अंक, गणित में 96 अंक, विज्ञान में 93 व सामाजिक विज्ञान में 97 अंक प्राप्त किये। विद्यालय के चेयरमैन टीपसी गर्ग ने सभी विद्यार्थियों को उनकी इस श्रेष्ठ उपलब्धि के लिए शुभकामनाएं दी। उन्होंने बताया कि विद्यालय से सभी बच्चों ने फर्स्ट डिवीज़न हासिल की है I इस उपलब्धि पर विद्यालय बच्चों को व उनके अभिभावकों को बहुत-बहुत बधाई दी। इसके साथ ही अध्यापक -अभिभावक संघ के सभी सदस्यों ने कक्षा दसवीं के परीक्षा परिणाम के लिए सभी बच्चों तथा विद्यालय के अध्यापकों को बधाई दी है I विद्यालय प्रधानाचार्य ने भी दसवीं कक्षा के परीक्षा परिणाम के लिए सभी बच्चों व अध्यापकों को बधाई दी है I





