ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- विकासखंड कुनिहार के अंतर्गत स्थित द एसवीएन स्कूल बडोरघाटी में मदर्स-डे का उत्सव बड़ी धूमधाम और उत्साह के साथ मनाया गया। इस विशेष अवसर पर राजकीय कन्या वरिष्ठ विद्यालय की प्रधानाचार्या दीपिका शर्मा ने मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया।

कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित करके की गई। इसके उपरांत छात्राओं ने सरस्वती वंदना की मधुर प्रस्तुति दी। इस दिन को और भी खास बनाने के लिए विद्यालय ने माताओं के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया, जिसमें नृत्य, फायर लेस कुकिंग, म्यूजिकल चेयर और अन्य रोचक गतिविधियाँ शामिल थीं।

फायर लेस कुकिंग में अंकिता अनोट, म्यूजिकल चेयर में पूनम, बेस्ट पर्सनालिटी में रंजना,बेस्ट आउटफिट में नसरीन बेगम, ब्यूटीफुल स्माइल में रंजना शर्मा और ब्यटीफुल आईज में मोनिका ने पुरस्कार प्राप्त किया ।
कार्यक्रम के विशेष आकर्षण में शामिल थे मिनाक्षी का भजन, करिशान की बीट बॉक्सिंग प्रस्तुति और वंदना मलिक का गीत। मुख्य अतिथि शर्मा ने अपने संबोधन में माँ की महत्ता पर प्रकाश डाला और सभी से उनका सम्मान करने का आह्वान किया।
कार्यक्रम के समापन पर निदेशक लूपिन गर्ग ने मदर्स डे के अवसर पर अपनी माता पुष्पा गर्ग को सम्मानित किया और सभी उपस्थित जनों को बधाई दी।




