ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- उपमण्डल अर्की की ग्राम पंचायत भूमती के गांव सोइली में हरिजन कल्याण समिति क्षेत्र अर्की की मासिक बैठक चेतना शिविर के रूप में समिति के अध्यक्ष चुन्नीलाल बंसल की अध्यक्षता में हुई । बैठक में हरिजन समाज के प्रत्येक वर्ग को संगठित होने पर जोर दिया गया तथा आगामी वर्ष से समाज के सभी बच्चों को किसी भी क्षेत्र में अग्रणी स्थान पाने पर संस्था द्वारा उनको प्रोत्साहित करने का निर्णय लिया गया।
इसी के साथ समाज में पनप रही नशे जैसी बुरी आदतों को छोड़ने के लिए लोगों को जागृत किया गया ।
इस दौरान लेखराज को सर्वसम्मति से हरिजन कल्याण समिति शाखा ग्राम पंचायत भूमती की कार्यकारिणी का अध्यक्ष चुना गया।
इस अवसर पर समिति के महासचिव ललित मोहन कश्यप, सचिव प्रेमचंद धीमान, कोषाध्यक्ष दुनीचंद , ग्राम पंचायत खनलग की कार्यकारिणी के महासचिव प्रेमलाल, ग्राम पंचायत साई की कार्यकारिणी के महासचिव जियालाल ने भी बैठक में उपस्थित लोगों को एक साथ चलने एवं संगठित होकर रहने का आह्वान किया। इस मौके पर महिला मंडल अध्यक्ष उमा देवी, युवक मंडल अध्यक्ष अनिल कुमार, ग्राम सुधार समिति सोइली के अध्यक्ष विजय कुमार, पूर्व बीडीसी सदस्या उमा देवी, देवीदत्त, प्रिंस, गोविंद सिंह, लायकराम, विनोद कुमार सहित अन्य गणमान्य भी उपस्थित रहे ।