ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- ग्रीन स्कूल प्रोग्राम के अंतर्गत प्रतिवर्ष देश भर के विद्यालयों को चार स्तरों पर विभाजित किया जाता है। इस प्रतिस्पर्धा में सबसे श्रेष्ठ स्तर ग्रीन,द्वितीय यलो,तीसराऑरेंज और चौथा स्तर रेड स्तर कहलाता है। यह आयोजन प्रति वर्ष ग्रीन स्कूल प्रोग्राम के प्लेट फॉर्म पर होता है।जानकारी देते हुए राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य पवन शर्मा ने बताया कि गत वर्ष मांझू विद्यालय का यलो स्तर पर था और गत वर्ष मांझू विद्यालय को इसके लिए नवाजा गया था। उन्होंने कहा कि समस्त विद्यालय परिवार के लिये बहुत ही हर्ष का विषय है कि इस सत्र में मांझू स्कूल ने ग्रीन स्तर को प्राप्त कर लिया है।

उन्होंने बताया कि हिमाचल के पंद्रह स्कूल ग्रीन स्कूल बने है जिसमें सोलन जिले के 11 स्कूल, हमीरपुर के 4 स्कूल,कांगड़ा का 1 और शिमला का भी 1 स्कूल ग्रीन स्कूल बना है। उन्होंने खुशी प्रकट करते हुए बताया कि माँजू स्कूल का नेशनल पलफॉर्म पर आना क्षेत्र के लिए गर्व का विषय है। इको क्लब प्रभारी ज्योतिका कौशल एवं रविंदर शर्मा ने इस उपलब्धि के लिए सभी को बधाई और शुभकामनाएँ प्रदान की है।






