संगठन के सभी सदस्य अर्की में समय-२ पर विभिन्न तरह की सामाजिक गतिविधियों में देते है अपनी सहभागिता
ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- उपमण्डल मुख्यालय स्थित नागरिक चिकित्सालय अर्की में खण्ड़ चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में हिन्दू जागृति मंच अर्की के सदस्यों ने कार्यालय में अधिकारी एवं कर्मचारियों से भेंट की तथा उन्हें कुल 8000 रोगी जाँच एवं रेजिस्ट्रेशन पर्चीयां सौंपी।

ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर कार्यालय ने इस नेक काम के लिए हिन्दू जागृति मंच से आए हुए कार्यकर्ताओं का आभार जताया तथा इस कार्य को सभी के लिए अनुकरणीय बताया। बता दें कि हिन्दू जागृति मंच एक सामाजिक एवं सांस्कृतिक संगठन है और इसके साथ जुड़े सभी सदस्य समय -२ पर सामाजिक कार्यो में बढ़-चढ़कर अपनी सहभागिता देते रहते है।
इस अवसर पर हिन्दू जागृति मंच के अध्यक्ष नवीन गुप्ता, कोषाध्यक्ष गगन कुमार, संयोजक विजय भारद्वाज, संरक्षक हेमंत शर्मा, सदस्य आशीष मोदगिल, भूषण वर्मा, एमएल शर्मा, मस्त राम शर्मा सहित अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे।







