ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- अर्की उपमण्डल की ग्राम पंचायत बलेरा में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बलेरा, शिवालिक हिल्स पब्लिक स्कूल बलेरा एवं राजकीय प्राथमिक पाठशाला बलेरा के छात्र एवं अभिभावकों ने वीरवार को
सीपीएस व विधायक संजय अवस्थी से मिले ।

इस मौके पर उन्होंने स्कूल के बच्चों को घर जाने के लिए बस की उचित सुविधा न होने के बारे में बताया व बिलासपुर-जयनगर बस को बिलासपुर-बलेरा करने बारे माँग रखी,ताकि बच्चों को असुविधा का सामना न करना पड़े। इस दौरान संजय अवस्थी ने बच्चों तथा अभिभावकों की मांग को विस्तार से सुना तथा आश्वासन दिया कि जल्द ही यह बस सेवा बलेरा तक सुचारू रूप से चलाई जाएगी। इस मौके पर ब्लॉक कांग्रेस अर्की के महासचिव धीरज ठाकुर भी मौजूद रहे ।





