ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज :- शहीद कैप्टन विजयंत थापर राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला अर्की ने अपना वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह आयोजित किया । जिसमें शिक्षा उपनिदेशक डॉ जगदीश नेगी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए । इस अवसर पर उन्होंने सबसे पहले विद्यालय में बच्चों द्वारा लगाई गई मॉडल प्रदर्शनी का उद्घाटन किया और इसका अवलोकन किया ।
वंदे मातरम के साथ कार्यक्रम की शुरुआत होने के बाद दीप प्राजूलन व सरस्वती वंदन किया गया । मुख्य अतिथि सम्मान के बाद विभिन्न छात्राओं ने भिन्न-भिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया । इन कार्यक्रमों का मुख्य अतिथि सहित उपस्थित अतिथियों व अभिभावकों ने भरपूर आनंद उठाया । मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में छात्राओं को जीवन में सफलता के सूत्र दिए । छात्राएं शिक्षा के क्षेत्र छात्रों से अधिक मेरिट में स्थान प्राप्त कर रही हैं । जीवन में सफलता के उच्च स्तर को प्राप्त करते हुए शिक्षा के साथ-साथ अन्य चुनौतियों के लिए भी तैयार रहे ।
इस अवसर पर जमा दो कला संकाय से कृतिका प्रथम, सताक्षी जमा दो द्वितीय तथा नेहा और भैरवी जमा दो तृतीय,
वाणिज्य संकाय में पायल वर्मा जमा दो प्रथम, सपना द्वितीय, दिया तृतीय , जमा दो साइंस में दिया गौतम प्रथम, सहेली सरकार द्वितीय व इष्ट तृतीय, जमा एक कला संकाय में ईशा प्रथम, यशस्वी द्वितीय व भूमिका तृतीय, जमा एक वाणिज्य संकाय में रिया ठाकुर प्रथम, आस्था शर्मा द्वितीय, शिवानी शर्मा तृतीय, जमा एक साइंस में मिताली प्रथम, प्रियंका ठाकुर द्वितीय, रुचिका ठाकुर तृतीय, दसवीं कक्षा में भूमिका पंवर प्रथम, हर्षिता पाल द्वितीय तथा समृद्धि वर्मा तृतीय, नवीं कक्षा में कोमल प्रथम, कामना द्वितीय, जागृति ठाकुर तृतीय, आठवीं कक्षा में खुशी शर्मा प्रथम, सानिया द्वितीय, प्रीति शर्मा तृतीय स्थान प्राप्त करने के लिए सम्मानित हुई l
सानिया, इशा, परिधि, मानसी, अंजलि, राधिका, दिवांशी, दीक्षा, मोनिका और गरिमा को राज्य स्तरीय कल्चर प्रोग्राम में अंडर 14 में भाग लेने के लिए सम्मानित किया गया ।
खुशी शर्मा व भावना को स्काउट एंड गाइड में भाग लेने के लिए सम्मानित किया गया । एनएसएस मेगा का कैंप में भाग लेने के लिए स्नेहा व हर्षिता पाल को सम्मानित किया गया । ईशा ठाकुर और रिया ने वर्ष भर पूर्ण उपस्थितियों के लिए इनाम प्राप्त किया ।
भूमिका, निष्ठा और रोहिणी ने संस्कृत गीतिका ने जिला में प्रथम स्थान प्राप्त करने के लिए सम्मान प्राप्त किया । इसी कड़ी में भूमिका, खुशबू और रोहिणी ने संस्कृत श्लोक में जिला भर में प्रथम आने पर सामान प्राप्त किया ।
आर्केस्ट्रा में प्रथम स्थान प्राप्त करने के लिए भूमिका, रोहिणी, दीपिका, हिना, संजना, यशस्वी, आयुषी, नीलम, निष्ठा और सुरभि को सम्मानित किया गया ।
एकांकी में राज्यस्तरीय पुरस्कार प्राप्त करने पर पूर्व तनीषा, भूमिका, जागृति, दिव्या, प्रेरणा, अर्पिता, सुरभि, सारांशी और हिमांशी को सम्मानित किया गया ।
भूमिका को कला उत्सव में राज्यस्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करना तथा राष्ट्रीय स्तर पर आयोजन में चयनित होने के लिए सम्मानित किया गया ।
लक्ष्मी बाई हाउस को प्रथम स्थान का सम्मान प्राप्त हुआ तथा इशा ठाकुर को स्टूडेंट ऑफ द ईयर से सम्मानित किया गया I
इस अवसर पर विद्यालय परिवार के साथ-साथ राजकीय वेस्ट माध्यमिक पाठशाला छात्र अर्की के प्रधानाचार्य राजकुमार गौतम, सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य लालचंद पाल, रविंद्र शर्मा, सेवानिवृत्त शास्त्री पुर्नचंद भार्गव, सेवानिवृत्त कला अध्यापक राजेंद्र गुप्ता, सेवानिवृत्त पीईटी राजेश गुप्ता, सेवानिवृत्त डीपी सुरेंद्र त्यागी, रोशन वर्मा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति, अभिभावक व स्कूल स्टाफ मौजूद रहा ।