ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय घनागुघाट में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में एसएमसी प्रधान , समाजसेवी सुरेंद्र ठाकुर ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की।

इतिहास प्रवक्ता देवेंद्र कुमार ने अतिथियों का स्वागत किया। इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने हिन्दी प्रवक्ता सुनीता ठाकुर व अंग्रेज़ी प्रवक्ता पुष्पेन्द्र कौशिक की अगुवाई मेंअनेक प्रकार के मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। प्रधानाचार्या स्मृति कश्यप ने सभी अतिथियों का स्वागत किया तथा विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की lउसके उपरांत कार्यक्रम में पंजाबी डांस हिमाचली लोकगीत तथा छात्रों द्वारा हास्य नाटिका प्रस्तुत की गयी यव छात्राओं दने दहेज उत्पीड़न पर नाटक के माध्यम से लोगों को जागरूक किया । साथ ही शिक्षा संवाद का भी आयोजन किया गया। जिसमें अभिभावकों ने भाग लिया तथा अध्यापक और अभिभावकों ने विचारों का आदान-प्रदान कर किया।

समारोह में वर्तमान व पिछले सत्र के मेधावी विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया l कार्यक्रम में जिला व राज्य स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए मीनाक्षी, साहिल कश्यप, समीर कश्यप . पुनीत ठाकुर व पलक ठाकुर को विशेष पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम के अंत में अर्थशास्त्र प्रवक्ता राजेंद्र कुमार ने बाहर से आए सभी अतिथियों का विद्यालय में आने पर आभार प्रकट किया।
इस अवसर पर विद्यार्थियों के अभिभावक,स्थानीय पंचायत के अधिकारी स्कूल प्रबंधन समिति के सदस्य, सेवा निवृत्त शिक्षक बालक राम , सेवा निवृत्त अनुभाग अधिकारी नरेंद्र ठाकुर, समाजसेवी विनोद ठाकुर, वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय घनागुघाट,संगम पाठशाला राजकीय, माध्यमिक विद्यालय मांडी ,शेरपुर तथा केंद्र प्राथमिक पाठशाला घनागुघाट के छात्र तथा स्टाफ सदस्य भी मौजूद रहे ।मंच संचालन सुनीता ठाकुर व पुष्पेन्द्र कौशिक द्वारा किया गया।


