ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- अर्की स्टूडेंट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा एकदिवसीय पिकनिक का आयोजन किया गया।पिकनिक में शिमला,सोलन, तथा अर्की में पढ़ने वाले अर्की क्षेत्र के छात्रों द्वारा भाग लिया गया।

अर्की स्टूडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष यश ठाकुर ने बताया कि इस कार्यक्रम में 200 छात्रों ने भाग लिया! इस एकदिवसीय पिकनिक कार्यक्रम में छात्रों द्वारा शिव गुफा कुनिहार तथा लुटरु महादेव में शिव जी के दर्शन किए गए। बाद में छात्रों ने अर्जुन खेल मैदान कोटली शालाघाट मे डीजे पार्टी का आनंद लिया। स्टूडेंट एसोसिएशन के उद्देश्यों के बारे में बात करते हुए यश ठाकुर ने बताया कि इसका उद्देश्य अर्की क्षेत्र के छात्रों के हितों की रक्षा करना, क्षेत्र के सांस्कृतिक मूल्यों की रक्षा करना, युवाओं को देश व समाज के लिए तैयार करना और अर्की क्षेत्र मे बिभिन्न सामाजिक कार्यों मे अपनी भूमिका निभाना है।

उन्होनें कहा कि आने वाले समय मे अर्की स्टूडेंट संगठन द्वारा अन्य कार्यक्रम भी आयोजित किए जायेंगे।कार्यकारिणी कि जानकारी देते हुए यश ठाकुर ने बताया कि इस स्टूडेंट एसोसिएशन मे लवनीश चेयरमैन, कमल उपाध्यक्ष, जतिन शर्मा सचिव, अनामिका कोषाध्यक्ष,मुकुल सह सचिव, पवन शर्मा सलाहकार तथा पियूष, रिशु, अभिषेक, विशाल, योगेश, हरिओम, पंकज, चन्दन, समीर सदस्य के रूप मे जिम्मेदारी निभा रहे हैं।








