ब्लॉक कांग्रेस अर्की कमेटी ने मनाया अपना स्थापना दिवस

ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- ब्लॉक कांग्रेस अर्की कमेटी ने अपना स्थापना दिवस समारोह अर्की लोकनिर्माण विभाग के विश्राम गृह में मनाया । इस कार्यक्रम में सीपीएस व विधायक संजय अवस्थी विशेष रूप से उपस्थित रहे ।

उन्होंने पार्टी ध्वजारोहण कर भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की 139 वर्षगांठ पर कार्यकर्ताओं को बधाई एवं शुभकामनाएं दी । संजय अवस्थी ने अपने संबोधन में कहा कि कांग्रेस पार्टी भारत की सबसे पुरानी पार्टी है तथा भारतीय आजादी की लड़ाई में अपना योगदान दिया और भारतीय संविधान निर्माण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा की । आज वर्तमान भारत के निर्माण में कांग्रेस पार्टी की पूर्व में रही सरकारों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई ।

उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू हिमाचल के विकास को नई गति प्रदान की है । हिमाचल में भारी बरसात से तबाही हुई तथा प्रभावितों को राहत देने के लिए नियमों में बदलाव करके बरसात में हुए नुकसान का प्रभावितों की पुनर्स्थापना की । उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश सरकार का एक वर्ष का कार्यकाल बेमिसाल रहा तथा एक साल में चुनावी दस गारंटियों में चार गारंटियों को पूरा करने के लिए सुखविंदर सिंह सुक्खू का आभार व्यक्त किया तथा अन्य बचीं गारंटियों को भी क्रमवार सरकार पूरा करेगी । अवस्थी ने कहा कि आने वाले चार साल में हिमाचल प्रदेश को कर्जमुक्त प्रदेश की बनाया जाएगा । उन्होंने कहा कि अर्की विधानसभा क्षेत्र में एक समान दृष्टि से सभी क्षेत्रों के विकास कार्यों को गति दी जा रही है । इस अवसर पर नगर पंचायत अर्की के अध्यक्ष अनुज गुप्ता, ब्लाक महासचिव सीमा शर्मा, जिला सचिव राजेंद्र रावत युवा कांग्रेस अर्की के अध्यक्ष हेमंत वर्मा, सोशल मीडिया अध्यक्ष रोशन ठाकुर, कांग्रेस एसी एसटी विभाग अर्की अध्यक्ष सीडी बसंल ,पार्षद रुचिका गुप्ता, पार्षद पदम कौशल मनोनीत पार्षद कुलदीप सुद, मनोनीत पार्षद विनय वशिष्ठ ,पार्षद निर्मला देवी , अंजु, हेमलता ,गिरधारी लाल, धर्मपाल गौतम सहित अन्य सदस्यों ने भाग लिया ।

LIC

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page