आशीष गुप्ता// दैनिक हिमाचल न्यूज(दाड़लाघाट):- अर्की उपमण्डल के दाड़लाघाट क्षेत्र की ग्राम पंचायत पारनु के गांव कसुमला की बेटी रंजना शर्मा का एम्स रायपुर छत्तीसगढ़ में बतौर नर्सिंग ऑफिसर चयन होने के बाद रंजना ने ड्यूटी को जॉइन कर लिया है।

रंजना ने इस परीक्षा में देशभर में सामान्य वर्ग में 4926 वां रैंक प्राप्त किया है,जिससे क्षेत्र में खुशी की लहर है। रंजना ने मॉडर्न नर्सिंग शिमला से बीएससी नर्सिंग की है। 24 वर्षीय रंजना ने दसवीं कक्षा की पढ़ाई रामानुजम रॉयल कान्वेंट स्कूल समलोह,जमा एक व जमा दो कक्षा की पढ़ाई बिरला पब्लिक स्कूल बागा से पास की है।

रंजना ने बताया कि आज वह इस मुकाम पर अपने माता-पिता की वजह से पहुंची है वह अपनी इस उपलब्धि अपने माता-पिता को देती हैं। उन्होंने बताया कि वह 8 से 10 घंटे रोजाना पढ़ाई करती थी और अपनी लक्ष्य को सामने रखते हुए लगातार वह आगे बढ़ती रही कई चुनौतियां उनके सामने आई लेकिन उन्होंने सभी को पीछे छोड़ते हुए अपना मुकाम हासिल किया है। साधारण परिवार से संबंध रखने वाली व ग्रामीण परिवेश में रंजना के पिता बृजलाल शर्मा व माता नीलम शर्मा ने बताया कि हमें हमारी बेटी पर गर्व है।




