ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- राजकीय महाविद्यालय अर्की में रसायन विभाग में करियर काउंसलिंग विषय पर एक सत्र का आयोजन किया गया । इसमें विज्ञान संकाय के विद्यार्थियों की करियर से संबंधित काउंसलिंग की गई।

जानकारी देते हुए मीडिया प्रभारी एवं एसोसिएट प्रो.डॉ राजन तनवर ने बताया कि यह काउंसलिंग शूलिनी विश्वविद्यालय सोलन से आए विषय विशेषज्ञों द्वारा की गई। इनमे डॉक्टर दिव्या टंडन विभागाध्यक्ष माइक्रोबायोलॉजी, डॉक्टर भानु प्रिया विभागाध्यक्ष केमिस्ट्री, डॉक्टर क्रांति असिस्टेंट प्रोफेसर बॉटनी, प्रियंका पठानिया ऐडमिशन सेल ने विद्यार्थियों को विज्ञान क्षेत्र में करियर के विविध आयाम कौन से है, यह जानकारी उपलब्ध करवाई ।

इस अवसर पर महाविद्यालय के रसायन विभाग की विभागाध्यक्ष प्रोफेसर मंजू लता तथा डॉक्टर यशवंत शांडिल ने भी विद्यार्थियों को तत्परता से ऐसे कार्यक्रमों का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया । इस अवसर पर महाविद्यालय के करियर काउंसलिंग सेल के प्रमुख डॉक्टर मस्तराम ने भी विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया।उन्होंने बीएससी अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों का आह्वान किया कि वे इस तरह के आयोजनों से यदि आत्मनिर्भर बनते हैं तो उनका भविष्य उज्ज्वल होगा। इस अवसर पर महाविद्यालय प्राचार्या प्रोफेसर सुनीता शर्मा ने कहा कि विज्ञान संकाय के विद्यार्थियों को अनुसंधान के क्षेत्र में बहुत से अवसर हैं। इन अवसरों का लाभ उठाकर वे आत्मनिर्भर बन सकते हैं तथा सुखद जीवन बसर कर सकते हैं।




