ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- नेशनल पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल धुंधन की राष्ट्रीय सेवा योजना की एक स्वयंसेवी प्रियंका का प्री आरडी परेड के लिए चयन हुआ है।

कार्यक्रम अधिकारी सत्या देवी ने बताया कि छात्रा का चयन जिला स्तरीय शिविर से हुआ है। इस शिविर में विद्यालय के दो विद्यार्थियों प्रियंका और चेतन ने भाग लिया था ।अब यह छात्रा प्रियंका ऊना में पूर्व गणतंत्र परेड शिविर में भाग लेगी। प्रधानाचार्या भीमा वर्मा ने चयनित छात्रा व कार्यक्रम अधिकारी को बधाई दी।






