ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- पुलिस थाना अर्की में लापरवाही से वाहन चलाने को लेकर एक मामला दर्ज हुआ है ।

मिली जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता भीम दत्त सुपुत्र हेत राम,गांव समोह कनेता,डाकघर बलेरा,तहसील अर्की,जिला सोलन ने अपनी शिकायत में कहा कि वह कुनिहार मे ठेकेदार के पास सिवरेज प्लांट में बतौर सुपरवाईजर कार्यरत है । यह अपनी स्कूटी नंबर एचपी11बी-1813 पर कुनिहार से अपने घर आ रहा था । जब यह सरली मोड़ से लिंक रोड़ कुनिहार पहुंचा तो दुसरी तरफ से एक मोटर साइकिल नंबर एचपी 11बी-1825 तेज रफ्तार से आया व जिसने इसकी स्कूटी को टक्कर मारी तथा यह स्कूटी सहित सड़क पर नीचे गिर गया ।जिससे इसे चोटें आई है तथा इसकी स्कूटी भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है । उन्होने कहा कि मोटर साईकिल चालक टक्कर मारने के बाद मौके से भाग गया। पुलिस ने शिकायतकर्ता की शिकायत पर मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है। डीएसपी संदीप शर्मा ने मामले की पुष्टि की है ।







