ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- भारतीय राज्य पेंशनर्ज महासंघ कुनिहार इकाई की बैठक कुनिहार के मैरिज हाल में प्रधान आरपी जोशी की अध्यक्षता में आयोजित की गई।इस बैठक मे विशेष रूप से निर्णय लिया गया के प्रतिमाह पाँच तारीख़ को कुनिहार ईकाइ के कार्यकारिणी के सदस्यों की मीटिंग होगी और तीसरे माह सम्पूर्ण पेंशनर्ज कर्मचारियों की बैठक होगी। इस दौरान यह भी निर्णय लिया गया कि दीपावली के बाद सेवानिवृत्त कर्मचारियों को जोड़ने के लिए अभियान चलाया जाएगा।

बैठक में पिछले एक जनवरी 2016 के बाद संशोधित वेतनमान के एरियर व 12 % डीए दिये जाने और पेंशनरों को 1 जनवरी 2016 से वित्तीय अदायगी जैसे लीव इन कैशमैंट,ग्रेच्युटी और कम्युटेशन की सांथ जारी किया जाए।
बैठक में सभी सदस्यों ने हिमाचल प्रदेश राज्य परिवहन निगम के कर्मचारियों को समय से पेंशन देने के लिए सरकार की धन्यवाद प्रकट किया। सभी पदाधिकारियों व सदस्यों ने सरकार से भविष्य में भी इसी प्रकार से हिमाचल प्रदेश राज्य परिवहन के कर्मचारियों को पेंशन देने का अनुरोध किया। इस दौरान सरकार से मांग की गई कि शीघ्र अति शीघ्र राज्य पेंशनर्ज महासंघ के साथ जेसीसी की मीटिंग करें ताकि पेंशनर कर्मचारियों के साथ लम्बित मुद्दों पर चर्चा की जा सके ।
बैठक में भारतीय राज्य पेंशनर्ज महासंघ के प्रदेश महामंत्री इंद्र पाल शर्मा भी विशेष रूप से उपस्थित रहे ।
इस दौरान इस बैठक में महासचिव श्यामा नंद शांडिल ,कोषाध्यक्ष देवेंद्र कौशल ,भवानी सिंह,चेतराम ठाकुर,ओम प्रकाश गर्ग,गोपाल कृष्ण,ओमप्रकाश राणा,आर के धीमान,एसपी शर्मा,हरी दास और सुशील कुमार उपस्थित रहे।





