ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बुघार में प्रधानाचार्य रेखा राठौर की अध्यक्षता में अंतर सदनीय प्रतियोगिता मे मेंहदी आयोजित हुई।

प्रतियोगिता में तीनों सदनों से छह प्रतिभागियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में प्रवक्ता दीपक ठाकुर,डीपीई प्रदीप गौतम तथा कला अध्यापक भूपेंद्र सिंह ने निर्णायक की भूमिका निभाई। प्रतियोगिता में रानी लक्ष्मीबाई सदन से रुचिका और बबली ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में सुभाष सदन से वंदना और खुशबू ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। प्रधानाचार्य रेखा राठौर ने बताया कि इस तरह की प्रतियोगिताएं विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं और विद्यार्थियों को अपनी संस्कृति को जानने के लिए प्रेरित करती हैं। इस अवसर पर सदस्य लेख राम ठाकुर,ईश्वर दत्त वर्मा,देवेंद्र चौहान,मनोज मिश्रा,सुरेश कुमार,राजेश शर्मा,राज ठाकुर,शीला देवी,जगदीश ठाकुर,सौरभ शर्मा,जगदीश चंद,प्रेम लाल,प्रेमी देवी,वीना देवी भी उपस्थित रहे।





