ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- राजकीय महाविद्यालय अर्की में महाविद्यालय केंद्रीय छात्र संघ (CSCA) का गठन महाविद्यालय प्राचार्या प्रोफेसर सुनीता शर्मा की अगुवाई में किया गया।

जानकारी देते हुए एसोसिएट प्रोफेसर एवं मीडिया प्रभारी डॉक्टर राजन तनवर ने बताया कि प्रधान पद पर अर्शदीप कौर एमए इतिहास प्रथम सत्र, उप-प्रधान के लिए भावना ठाकुर बीएससी तृतीय वर्ष, सचिव पद पर गुंजन बीसीए तृतीय सत्र तथा संयुक्त सचिव पद के लिए पायल बीकॉम प्रथम वर्ष को नामित किया गया। इस वर्ष की कार्यकारिणी की विशेषता यह रही कि वरीयता क्रम में सभी छात्राएं ही अपने अंको की प्रतिशतता के कारण नामित की गई।

कार्यकारिणी का चयन वरिष्ठ सह आचार्य डॉक्टर जगदीश चंद्र के पर्यवेक्षण में गठित समिति द्वारा किया गया । महाविद्यालय प्राचार्या प्रोफेसर सुनीता शर्मा ने सभी नामित छात्राओं को बधाई दी उन्होंने छात्राओं से कहा कि वे महाविद्यालय के विकास के लिए अपने सुझाव सदैव देती रहें। अर्की महाविद्यालय को शिक्षा, खेलकूद एवं अन्य गतिविधियों में हिमाचल प्रदेश में अग्रणी स्थान पर स्थापित करने के लिए उनके सुझाव सदैव स्वीकार किये जाएंगे।






