ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- हाल ही में धुन्दन व बरोटीवाला में हुई खेलकूद प्रतियोगिताओं में अर्की बॉयज स्कूल के छात्रों का उत्कृष्ट प्रदर्शन रहा है। जानकारी देते हुए विद्यालय के मीडिया प्रभारी लालचंद वर्मा ने बताया कि धुन्दन में छात्रों की अंडर-19 खण्ड़ स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताएं आयोजित हुई जिसमें अर्की बॉयज स्कूल के छात्रों ने कबड्डी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल किया।

उन्होंने बताया कि बरोटीवाला में आयोजित जिला स्तरीय अंडर-14 बॉक्सिंग प्रतियोगिता में स्थानीय विद्यालय के छात्रों ने चार स्वर्ण, तीन रजत और दो कांस्य पदक जीतकर विद्यालय और क्षेत्र का नाम रोशन किया है।

सभी खिलाड़ियों के विद्यालय में पहुंचने पर प्रधानाचार्य राजकुमार एवं विद्यालय परिवार ने गर्मजोशी से स्वागत किया। प्रधानाचार्य ने खिलाड़ियों की इस उपलब्धि के लिए डीपीई कमल किशोर ठाकुर और पीईटी रमेश पंवर का विशेष रूप से धन्यवाद किया





