ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:-राजकीय महाविद्यालय अर्की में आज दिनांक 20 सितंबर, 2023 को राष्ट्रीय कौशल विकास निगम के सौजन्य से विद्यार्थियों के लिए कौशल विकास से संबंधित व्याख्यान का आयोजन किया गया ।

जानकारी देते हुए महाविद्यालय के मीडिया प्रभारी डॉ राजन तनवर ने बताया कि यह व्याख्यान भारतीय कौशल विकास निगम के उतरी क्षेत्र के प्रभारी सत्येंद्र शर्मा तथा उनकी सहयोगी माधुरी शर्मा द्वारा विद्यार्थियों को दिया गया। सत्येंद्र शर्मा ने विद्यार्थियों को बताया कि वे अपनी स्नातक स्तर की पढ़ाई पूर्ण करने के साथ-साथ विशिष्ट प्रतिभा के हिसाब से किसी एक क्षेत्र में कौशल विकास का डिप्लोमा करके दक्ष बनकर अपनी आजीविका उपार्जन कर सकते हैं। विद्यार्थी अपनी रुचि अनुसार पर्यटन, ब्यूटी पार्लर, ऑटोमोबाइल खेती-बाड़ी या असंख्या अन्य क्षेत्रों में डिप्लोमा प्राप्त कर सकते हैं। सभी विद्यार्थियों की रुचि का ध्यान रखकर के ही उन्हें डिप्लोमा में पंजीकृत किया जाएगा। इस अवसर पर महाविद्यालय प्राचार्या सुनीता शर्मा ने कहा कि अर्की क्षेत्र के विद्यार्थी इन कौशल विकास डिप्लोमा में दक्ष होकर अपनी आजीविका सही से चला सकते हैं। उन्होंने कहा कि अर्की महाविद्यालय हिमाचल प्रदेश में मॉडर्न कॉलेज बनाया जाएगा । प्रदेश के अन्य महाविद्यालय भी इस महाविद्यालय का अनुसरण करेंगे।




