अर्की सायरोत्सव में आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता में ममलीग बनी विजेता

ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- अर्की में कबड्डी का फाइनल ममलीग व बथालंग के मध्य खेला गया,जिसमें ममलीग ने बथालंग को 31-17 से हराकर फाइनल जीता ।

इसकी जानकारी देते हुए खेलकूद कमेटी के सदस्य संजय ठाकुर व ओपी भारद्वाज ने कहा इस कबड्डी प्रतियोगिता में 16 टीमों ने भाग लिया व सभी ने अपने बेहतर खेल का प्रदर्शन किया । उन्होने सभी खिलाड़ियों व मैच करवाने वाले रेफरियों,सदस्यों का सहयोग देने के लिए आभार व्यक्त किया ।

LIC

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page