ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:-सरस्वती विद्या मंदिर दाड़लाघाट के पूर्व छात्र डॉ मनोज कुमार का चयन देश के एक प्रतिष्ठित संस्थान आईआईटी (मद्रास) चेन्नई में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर हुआ है।

विद्यालय के प्रधानाचार्य गीता राम ठाकुर ने बताया कि डॉ.मनोज कुमार एक साधारण किसान परिवार से संबंध रखते हैं। उनके पिता सुखदेव एक साधारण किसान हैं। मनोज कुमार ने नर्सरी से जमा दो तक की शिक्षा सरस्वती विद्या मंदिर दाड़लाघाट से ही ग्रहण की है। इसके बाद विज्ञान स्नातक,स्नातकोत्तर गणित व आईआईटी मंडी से पीएचडी की उपाधि प्राप्त की। डॉ.मनोज की इस उपलब्धि के लिए प्रधानाचार्य व विद्यालय स्टाफ ने उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएं दी हैं। मनोज कुमार ने इस उपलब्धि का श्रेय अपने अभिभावकों व विद्यालय स्टाफ को दिया है।





