ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:-भाजपा अर्की मंडल की विशेष बैठक लोक निर्माण विभाग अर्की के विश्रामगृह में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता मण्डल अध्यक्ष राकेश ठाकुर ने की।

इस बैठक में जिला विस्तारक रूपेंद्र ठाकुर बतौर मुख्यातिथि उपस्थित रहे।इस बैठक में पूर्व विधायक गोविंदराम शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे। बैठक के दौरान विस्तारक रूपेंद्र ठाकुर ने नवनियुक्त पदाधिकारियों का परिचय लिया और प्रदेश से आये अगामी कार्यों को लेकर मार्गदर्शन किया।

इस बैठक में मंडल के दोनों महामंत्री रूप राम शर्मा,पुरषोत्तम ठाकुर मंडल उपाध्यक्ष कला ठाकुर मंडल सचिव अनूप चौहान,संत राम कौंडल,रमेश ठाकुर,प्रभा भारद्वाज,बाबू राम वर्मा मंडल कार्यालय सचिव जगदीश्वर शुक्ला,मंडल प्रेस सचिव पवन गौतम, सयोंजक हेमंत,सह कार्यालय सचिव अरुण,जिला परिषद सदस्य आशा परिहार,अनुसूचित जाति मोर्चा के अध्यक्ष संत राम भारद्वाज,बालक राम शर्मा,योगेश गौतम,बृजलाल फौजी,मस्त राम आशिफ चौधरी व ग्राम केंद्र अध्यक्ष और प्रभारी उपस्थित रहे।







