नवगांव में करंट लगने से हुई मौत की गुत्थी दाड़लाघाट पुलिस ने सुलझाई, दो लोग गिरफ्तार

ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज:- नवगांव के समीप कुछ दिनों पहले एक व्यक्ति की करंट लगने से हुई मौत की गुत्थी दाड़लाघाट पुलिस ने सुलझा ली है और इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।दाड़लाघाट पुलिस ने मामला दर्ज कर लगातार इस मामले को सुलझाने में लगी हुई थी, और आखिरकार इस मामले में दाड़लाघाट थाने की पुलिस ने जांच में दो व्यक्ति बाप व बेटे को गिरफ्तार किया है।

दरअसल दाड़लाघाट के नवगांव पंचायत में 32 वर्षीय हरजीत सिंह सुपुत्र नंद लाल गांव चमियारा (चंदपुर) जिला बिलासपुर की 22 अगस्त की रात को करंट लगने से मौत होने की घटना घटी। जानकारी के मुताबिक नवगांव के समीप सुनील व हरजीत शराब पीकर गाली गलौज कर रहे थे। सुनील के पिता उसे लेने नवगांव आए ओर घर चलने के लिए कहा। मौके पर स्थानीय व्यक्ति भी आए। सुनील व हरजीत उनके साथ भी उलझ गए। मौके पर स्थानीय व्यक्ति सुनील को उसके पिता की कार में बिठाने लगे तो हरजीत वहां से भाग गया। इसी बीच आरोपी अनिल कुमार ने हरजीत के साथ मारपीट की। थोड़ी दूरी पर हरजीत सड़क से नीचे की तरफ गिर गया। वहां पर अनिल के पिता मदन लाल ने मक्की के खेत मे फसल को जानवरों से बचाने के लिए करंट लगाया। हरजीत उस करंट मे फस गया और उसकी मृत्यु हो गई। मौके पर दाड़लाघाट पुलिस ने जांच पर पाया कि हरजीत सिंह सड़क से थोड़ा नीचे करीब 60-70 फीट नीचे मक्की के खेत में पीठ के बल पड़ा हुआ था। इसके बाद हरजीत सिंह को अर्की अस्पताल में डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।

मृतक का आईजीएमसी शिमला में पोस्टमार्टम करवाया गया। हरजीत की मृत्यु को संदेहास्पद पाने पर स्टेट फॉरेंसिक लैब की टीम को तकनीकी साक्ष्य जुटाने के लिए मौके पर खेत मालिक के समक्ष खेत का निरीक्षण किया। जांच पर पाया कि आरोपी अनिल कुमार को मालूम था कि खेत मे पिता मदन लाल ने करंट लगा रखा है और घटना के बाद इसने खेत से करंट के तार निकालकर छिपा दिया। पुलिस ने हत्या के आरोप में मदन लाल सुपुत्र दीप राम व आरोपी के बेटे अनिल कुमार निवासी नवगांव को गिरफ्तार किया। घटना के कुछ दिनों बाद बिलासपुर जिले के तीन पंचायतों के लोगों ने भी इस मामले पर उच्च स्तरीय जांच की मांग की थी। जिसके बाद नवगांव के समीप हुई घटना के बाद मामले में दो व्यक्तियों को दाड़लाघाट थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी दाड़लाघाट संदीप शर्मा ने बताया कि व्यक्ति की खेत मे करंट लगने से मौत हो गई थी। उन्होंने बताया कि उक्त व्यक्तियों ने खेत मे करंट की तार लगाई हुई थी जिस पर उक्त व्यक्ति गिर गया और करंट लगने से मौत हो गई,जिसमें नवगांव निवासी दो व्यक्तियों को गिरफ्तार कर आज अर्की न्यायालय में पेश करने के बाद दो दिन का रिमांड पर भेज दिया है।

LIC

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page