ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- इस वर्ष भारी बरसात में पूर्ण हिमाचल प्रदेश में भारी नुकसान हुआ है। हजारों रिहायशी मकानों व गौशालाओं के साथ बहुत सी कृषि योग्य भूमि भी बरबाद हो गई है। सड़कों व पेयजल योजनाओं को भी कॉफी के नुकसान पहुंचा है। भाजपा के अर्की मण्डल के पूर्व मंडल महासचिव मस्त राम शर्मा ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि सैकड़ों लोग भारी वर्षा कारण काल का ग्रास बने है व भारी संख्या में पशुधन भी बाढ़ की भेंट चढ़ा है।
सरकार ने प्रदेश की जनता से अधिक से अधिक धन राहत कार्यों के लिए देने की अपील की थी जिसके अच्छे परिणाम निकले हैं। प्रदेश कर्मचारी वर्ग ने भी भारी मात्रा में धन अपनी पेंशन व वेतन से सरकार को दिया है। उन्होंने कहा कि यह धन प्रदेश की गरीब जनता व कर्मचारी-पेंशन धारकों की नेक कमाई का है। इसका उपयोग भी प्रदेश सरकार को बड़ी ईमानदारी से करना चाहिए और बिना किसी भी प्रकार के भेदभाव से सही व्यक्ति तक पहुंचना चाहिए।