ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- शिमला जिला के अंतर्गत राजकीय उच्च विद्यालय नेहरा(शिमला) में अध्यापक दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में सभी अभिभावक और अध्यापक उपस्थित रहे । कार्यक्रम का शुभारंभ एसएमसी प्रधान सुनीता द्वारा विधिवत रूप से दीप प्रज्ज्वलित करके किया।

इस दौरान विद्यार्थियों द्वारा विभिन्न संस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये । कार्यक्रम के दौरान सभी अध्यापकों व अभिभावकों ने विद्यार्थियों को शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं प्रदान की ।विद्यार्थियों को अपने शिक्षकों के दिखाए रास्ते पर चलने की सलाह दी गयी।


इसी के साथ विद्यालय मे शिक्षा संवाद का भी आयोजन किया गया। इस संवाद की अध्यक्षता हरिदास चंदेल ने की। उन्होंने स्कूल प्रबंधन समिति के द्वारा करणीय कार्यो की जानकारी दी। विद्यालय मे चल रहे विभिन्न कार्यक्रमों से अभिभावकों को अवगत कराया गया। इस अवसर पर कला स्नातक देवराज ने विद्यालय प्रबंधन समिति की शक्तियों पर प्रकाश डाला।
इस अवसर पर विद्यालय के कार्यवाहक मुख्याध्यापक अशोक शर्मा ने सभी को शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं।उन्होंने कहा कि पूरे संसार मे गुरु की उपमा किसी को नही दी जा सकती। उन्होंने कहा कि शिक्षक वह दीपक है जो स्वयं जलकर दूसरों को प्रकाश देता है। इस अवसर पर विज्ञान स्नातक सुषमा कँवर,भाषा अध्यापक बोध राज और कला अध्यापक परमेश चंद सहित समस्त स्टाफ सदस्य,अभिभावक व विद्यार्थी उपस्थित रहे ।




