ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज :- राजकीय उच्च विद्यालय कराड़ाघाट में संस्कृत दिवस,रक्षाबंधन व श्रावण पूर्णिमा पर्व को एक साथ मनाया गया। मुख्याध्यापक हरीश गुप्ता ने सभी को रक्षाबंधन,संस्कृत दिवस और श्रावण पूर्णिमा की बधाई दी।

संस्कृत विषय के अध्यापक खेमराज शर्मा ने संस्कृत दिवस उपलक्ष्य पर आज के युग में संस्कृत के महत्व पर प्रकाश डाला और संस्कृत के विभिन्न शास्त्रों वेदों इत्यादि के महत्व के बारे में बताया। बच्चों को बताया कि संस्कृत ही संस्कृति की परिचायक है। संस्कृत दिवस के उपलक्ष्य पर दिनेश शर्मा और देवेंद्र शर्मा ने भी अपने विचार रखे। संस्कृत दिवस के उपलक्ष्य पर संस्कृत के अध्यापक खेमराज शर्मा ने विद्यालय के समस्त बच्चों को पुरस्कार बांटे। विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष योगराज शर्मा ने भी सभी बच्चों को रक्षाबंधन,श्रावण पूर्णिमा और संस्कृत दिवस पर बधाई दी।




