ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज :- लक्ष्य पब्लिक स्कूल अर्की में चल रहे सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना का तीसरा दिन प्रभात फेरी से आरंभ हुआ ! आज के दिन स्वयंसेवियों ने लुटरू महादेव परिसर की साफ सफाई की !

इसके पूर्व स्वयंसेवियों ने मंदिर में जाकर भोले नाथ के दर्शन कर पूजा अर्चना भी की ! आज के दिन के बौद्धिक सत्र में शिवानी ने स्त्रोत व्यक्ति के तौर पर स्वयंसेवियों को मैडिटेशन के बारे में बताया कि भारत में मैडिटेशन की वैदिक परंपरा तीन हजार वर्ष पुरानी है ! उन्होने बताया कि ध्यान करने से आप ध्यान करना सीखते हैं तथा ध्यान में जिस शांति और का अनुभव होता है वह बहुत ही आकर्षक होता है ! ध्यान करने वाला मनुष्य स्वाभाविक रूप से खुद को सिखाता है कि जब ध्यान किया जाता है तो उस शांति और गहराई में कैसेे जाना है ! उन्होने स्वयंसेवियों को ध्यान करने का तरीका भी बताया ।







