ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज :- अर्की नगर पंचायत में रामलीला के नये सत्र के मंचन हेतु एक बैठक का आयोजन रामलीला क्लब के अध्यक्ष सुशील गुप्ता की अध्यक्षता में चामुंडा मंदिर परिसर में किया गया । जिसमें अर्की रामलीला क्लब से जुड़े स्थानीय लोगों ने भाग लिया । बैठक में रामलीला के मंचन को लेकर विचार विमर्श किया गया व रूपरेखा तैयार की गई । बैठक में अर्की नगर पंचायत में पहले हुई रामलीला में किरदार निभा चुके सभी पात्रों व रामलीला से जुड़े सभी गणमान्यों को अगली बैठक में बुलाने का निर्णय लिया गया ।

बैठक में नए सत्र की रामलीला के मंचन के लिए नये बच्चों को जोड़ने का भी निर्णय लिया गया ।बैठक में निर्णय लिया गया कि अगली बैठक चामुंडा मंदिर परिसर में 30 जुलाई को सांय 5 बजे आयोजित होगी । जिसमें अगले चौदह वर्षों तक होने वाली रामलीला के सफल मंचन हेतु सभी के परामर्शानुसार रूपरेखा तैयार की जायेगी ।

इस अवसर पर कुलदीप सूद, अनुज गुप्ता, गिरधारी लाल शर्मा, हरीश गुप्ता, कुलदीप व्यास, राहुल गौतम, चमन लाल भारद्वाज, अजय रघुवंशी, तेजराज धीमान, कुलराज किशोर भारद्वाज, विजय भारद्वाज, अकरम भाटिया, अमित महाजन, सुनील कुमार, जानी सहित अन्य गणमान्य मौजूद रहे ।




