ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- उपमण्डल अर्की के अंतर्गत ग्राम पंचायत पलोग के घ्याणा गांव में युवक मंडल घ्याना के युवाओं द्वारा समाजसेवी प्रकाश चंद शर्मा के नेतृत्व में पौधरोपण किया गया।

गौर हों प्रकाश शर्मा बरसात के मौसम में हर वर्ष पर्यावरण संरक्षण के लिए जगह-२ जाकर पौधरोपण करते हैं और लोगों को भी इस कार्य के लिए प्रेरित करते हैं। उन्होंने
युवक मंडल घ्याणा के सदस्यों और ग्रामीणों को पौधे बांटे और पौधरोपण के लिए प्रेरित किया। युवक मंडल के सभी सदस्यों व ग्रामीणों ने शर्मा के साथ मिलकर द खेल मैदान घ्याणा के आसपास पौधे लगाए। युवक मण्डल के उपप्रधान भारतेंदु शर्मा ने बताया कि समाजसेवी प्रकाश चंद शर्मा ने घर में भी पौधों की नर्सरी लगाई है और पिछले कई वर्षो से जगह-२ जाकर सभी को पौधरोपण के लिए प्रेरित करते हैं। उन्होंने कहा कि युवा भी उत्साहित होकर पर्यावरण संरक्षण के लिए आगे बढ़कर पौधरोपण का कार्य समय- समय पर करते रहते हैं। इस अवसर पर युवक मंडल के सदस्य धर्मपाल शर्मा,सुनील शर्मा, पियूष, सूर्या, अंश सहित बहुत से युवा और ग्रामीण भी उपस्थित रहे।






