ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- नगर पंचायत अर्की के वार्ड नं 2 व 3 में पेयजल समस्या को लेकर बीते कल नगर पंचायत अध्यक्ष हेमेंद्र गुप्ता की अध्यक्षता में एक प्रतिनिधिमंडल जल शक्ति विभाग की अधिशाषी अभियंता कंचन शर्मा से मिला।

इस प्रतिनिधिमंडल में वार्ड तीन से पार्षद भारती वर्मा वार्ड नम्बर छः से पार्षद धर्मपाल शर्मा शहर के कुछ वरिष्ठ लोग भी उपस्थित रहे। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने उन्हें पेयजल समस्या के बारे अवगत करवाया । कंचन शर्मा ने पानी की समस्या को ध्यानपूर्वक सुना व शीघ्र ही इसके स्थाई निवारण का आश्वासन दिया । जब तक कोई स्थायी समाधान नही हो जाता तब तक वैकल्पिक व्यवस्था बनाने बारे कहा गया ।




