ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- 2013 बैच के आइपीएस अधिकारी गौरव सिंह अब SP सोलन होंगें।

उनकी तैनाती से प्रदेशभर में खुशी का माहौल है। खासकर कुल्लू जिला में लोगों में जश्न का माहौल बना हुआ है। क्योंकि कुल्लू जिला में गौरव सिंह ने बेहतर कार्य किया था और वह हर वर्ग में चर्चित चेहरे रहे हैं। यहां पर क्राइम को उन्होंने पूरी तरह से कंट्रोल किया था।हिमाचल में सबसे कम उम्र में एसपी बनने वाले गौरव सिंह पहले भी अपने काम के लिए चर्चा में रहे हैं।
गौरव सिंह का जन्म 1 जुलाई 1990 को आगरा में मध्यवर्गीय परिवार में हुआ। उनके पिता का नाम बी. सिंह और माता का नाम किरण देवी है। गौरव शिमला, बद्दी और कांगड़ा में बतौर एएसपी , एसपी कुल्लू सेवाएं दे चुके हैं।

साल 2013 बैच के आईपीएस अधिकारी गौरव सिंह पहले वेहद मेहनती युवा अधिकारी है। बद्दी में उनका कार्यकाल खनन और नशा माफिया को सबक सिखाने वाला रहा था। गौरव सिंह को 30 जून 2017 को तत्कालीन डीजीपी संजय कुमार ने डीजीपी डिस्क अवार्ड से सम्मानित किया था। उन्हें यह अवार्ड वर्ष 2015 में जिला शिमला के बालूगंज में ब्लाइंड मर्डर को सुलझाने व ओवरआल गुड वर्किंग के लिए मिला था ।
सोमवार को उनकी तैनाती सूक्खू सरकार ने सोलन में बतौर पुलिस अधीक्षक की है गौरव सिंह इससे पहले भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं और खनन माफिया के खिलाफ जबरदस्त अभियान के कारण प्रदेशभर में चर्चा में रहे हैं।

