ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- दाड़लाघाट में सफाई कर्मचारी के अचानक छुट्टी पर चले जाने पर सफाई व्यवस्था को सुचारु रुप से चलाने लिए लगाए ट्रेक्टर को पंचायत उपप्रधान हेम राज ठाकुर ने स्वयं चलाकर मानवता की मिसाल पेश की है।

उनके इस एक्सन पर स्थानीय ग्रामीणों ने उनकी सराहना की है। उपतहसील दाड़लाघाट की ग्राम पंचायत दाड़लाघाट के उपप्रधान हेमराज ठाकुर ने सफाई व्यवस्था को बिगड़ता देखकर उसे सुधारने के लिए स्वयं ट्रेक्टर चलाकर लोगों के घरों से कूड़ा उठवाया।सफाई व्यवस्था के चलते ट्रेक्टर को चलाने के लिए चालक इन दिनों छुट्टी पर अपने घर गया है। इसके चलते सफाई व्यवस्था पर बाधा उत्पन्न न हो इसके चलते पंचायत के उपप्रधान ने ट्रैक्टर ट्राली चलाकर स्वच्छता अभियान की तरफ एक सराहनीय कदम उठाया है। उपप्रधान की इस कार्यशैली पर ग्रामीणों ने उपप्रधान के कार्य की खूब सराहना की है।




