डीएवी स्कूल दाड़लाघाट के 3 विद्यार्थियों ने सीपीएस संजय अवस्थी का लिया साक्षात्कार,ज्वलंत मुद्दों पर पूछे प्रश्न

आशीष गुप्ता//दैनिक हिमाचल न्यूज:- आजकल जमाना मीडिया का है,हम कही भी पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़े पत्रकारों को ही नेताओं से सवाल पूछते देखते है और आपको थोड़ा सा पढ़ते समय अटपटा भी जरूर लग रहा होगा,लेकिन प्रदेश के जिला सोलन के दाड़लाघाट के एक निजी डीएवी विद्यालय के तीन विद्यार्थियों ने प्रदेश सरकार में मुख्य संसदीय सचिव व विधायक अर्की संजय अवस्थी से शिमला सचिवालय में उनके कार्यालय में मुलाकात की। मुलाकात के उपरांत डीएवी विद्यालय के इन होनहार विद्यार्थियों ने सरकार के मुख्य संसदीय सचिव से विशेष मुलाकात में खास बातचीत करते हुए विभिन्न विषयों पर विद्यार्थियों द्वारा 50 मिनट के साक्षात्कार में विभिन्न विषयों पर सवाल किए गए।

विद्यालय के अंग्रेजी विषय के अध्यापक सुरेंद्र शर्मा द्वारा छात्रों को दिए गए परियोजना प्रोजेक्ट के तहत बारहवीं कक्षा के दीक्षित महाजन,काव्यांश कौशल व पार्थ शर्मा ने विभिन्न पहलुओं पर उनसे बातचीत करते हुए सीपीएस संजय अवस्थी का परियोजना के तहत साक्षात्कार लिया। सीपीएस संजय अवस्थी ने विद्यार्थियों के पूछे गए प्रश्न के दौरान उत्तर देते हुए कहा कि वे बचपन से ही अपने और दूसरों के प्रति कुछ अच्छा करने और अपने अधिकारों के प्रति खुद भी सतर्क रहने की और औरों को भी उनके अधिकार एवं उनकी जिम्मेवारी के प्रति जागरूक करने की आदत पाले हुए है। अवस्थी ने विद्यार्थियों से कहा कि वे राजनीति को अपना पेशा नही समझते और इसे समाज सेवा के मंच के रूप इस्तेमाल करते हैं,संजय ने विद्यार्थियों के प्रश्न के दौरान कहा कि वे परिवारवाद में विश्वास नहीं रखते,उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि वे जातिवाद के भी खिलाफ हैं।

साक्षात्कार के दौरान उन्होंने कहा कि योग्यताएं किसी की जाति देख कर नहीं आती,उन्होंने कहा कि उनके दृष्टिकोण से अच्छे अंक से ज्यादा जरूरी ज्ञान है,सीपीएस संजय अवस्थी का दाड़लाघाट विद्यालय से बारहवीं कक्षा के दीक्षित महाजन,काव्यांश कौशल व पार्थ शर्मा द्वारा लिए गए साक्षात्कार में उन्होंने कहा कि आज कल की युवा पीढ़ी नशे की ओर ज्यादा आकर्षित हो रही है,इस से बचने के लिए हमें खेल कूद में लिप्त होना चाहिए। संजय अवस्थी ने विद्यार्थियों से अपने जीवनशैली,विकास,राजनीति सहित अन्य मुद्दों के बारे में अनुभव विद्यार्थियों के साथ सांझा किए। उन्होंने बच्चों द्वारा लिए गए साक्षात्कार की सराहना की। डीएवी दाड़लाघाट से बारहवीं कक्षा के दीक्षित महाजन,काव्यांश कौशल व पार्थ शर्मा ने बताया कि उन्हें पहली मर्तबा इस तरह के परियोजना प्रोजेक्ट के तहत अर्की विधानसभा क्षेत्र के विधायक व प्रदेश सरकार में मुख्य संसदीय सचिव संजय अवस्थी से बातचीत करने का मौका मिला। बातचीत के दौरान संजय अवस्थी ने बहुत सौहार्दपूर्ण तरीके से हमारे भिन्न भिन्न तरह के प्रश्नों का सरलतापूर्वक सटीक जवाब दिए। इस दौरान उन्हें शिक्षा से जुड़े अन्य कई पहलुओं के बारे सीखने को मिला तथा राजनीतिज्ञों के लोगो के प्रति सेवा भावना के नए अनुभव सीखने को मिले।

LIC

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page