ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- अर्की ब्लॉक कांग्रेस द्वारा प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय वीरभद्र सिंह की 89 वीं जयंती मनाई गई । इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस अर्की के अध्यक्ष सतीश कश्यप की अध्यक्षता में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने स्व.वीरभद्र सिंह के चित्र पर माल्यार्पण किया।

सभी कार्यकर्ताओं ने वीरभद्र सिंह के पदचिन्हों पर चलने का संकल्प लिया । कश्यप ने कहा कि स्व.वीरभद्र सिंह महान व्यक्तित्व के धनी थे । प्रदेश की उन्नति में उनका बहुत योगदान रहा । कश्यप ने कहा वीरभद्र सिंह 6 बार प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे जिससे उनकी लोकप्रियता का पता चलता है । इस अवसर पर नगर पंचायत अर्की के पूर्व उपाध्यक्ष कुलदीप सूद,देवकली गौतम,तिलक राज शर्मा,सुनीता गर्ग,उर्मिला ठाकुर,सीमा शर्मा सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।





