ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- उपमण्डल अर्की के अंतर्गत राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भूमती में विश्व योग दिवस मनाया गया।
विद्यालय के सभी छात्र एवं छात्राओं ने इसमें भाग लिया तथा एनएसएस और एनसीसी के छात्रों की कार्यक्रम मे मुख्य भागीदारी रही। इस अवसर पर स्थानीय चिकित्सालय के स्वास्थ्य अधिकारी एवं कर्मचारियों की विद्यालय के इस योग दिवस कार्यक्रम में विशेष उपस्थिति रही। विद्यालय में कार्यरत शारीरिक शिक्षक यशपाल शर्मा ने योगाचार्य के रूप में बच्चों का मंच से मार्गदर्शन किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य हेमराज गौड़ ने जीवन मे योग तथा योग दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए विद्यालय के छात्रों का मार्गदर्शन किया। इस अवसर पर विद्यालय के एनएसएस प्रभारी संतोष ठाकुर तथा एनसीसी प्रभारी चंद्रमणि महंत एवं विद्यालय परिवार के सभी सदस्य मौजूद रहे ।