ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- हिमाचल संस्कृत अकादमी द्वारा आयोजित जिला स्तरीय संस्कृत प्रतियोगिता19 जून 2023 को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कुनिहार छात्र में संपन्न हुई। इस प्रतियोगिता में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय माँजू से 3 छात्राओं ने भाग लिया, जिसमें गीतिका वर्ग में मांझू विद्यालय की मिताली ने संपूर्ण जिला सोलन में प्रथम स्थान प्राप्त किया व कनिष्ठ वर्ग के श्लोक उच्चारण में गुंजन ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
निबंध वाचन ने इसी विद्यालय की छात्राा रिया शर्मा ने भी भाग लिया। यह प्रतियोगिता हिमाचल प्रदेश संस्कृत अकादमी द्वारा आयोजित की गई थी जो जिला स्तर पर आधारित थी इसमें प्रथम एवं द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को राजराज्य स्तर के लिए चयनित किया जाना थाऔर यथासंभव पुरस्कार भी प्राप्तहोने थे मांझू स्कूल की मिताली ने प्रथम स्थान प्राप्त कर राज्य स्तर के लिए अपना बिगुल बजा दिया
जिला स्तरीय प्रतियोगिता में लगभग 80 विद्यालयों ने भाग लिया एवंलगभग 400 छात्रों ने भाग लिया जिसमें माञ्जू स्कूल के 3 छात्रों ने भी भाग लिया और 2 छात्रप्रथम एवं तृतीय स्थान प्राप्त कर जिला में अपना स्कूल का नाम रोशन किया।
विद्यालय में पहुंचने पर इन सभी का स्वागत किया गया एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य पवन कुमार द्वारा इन्हें व इनके संस्कृत अध्यापक कपिल भारद्वाज को प्रार्थना सभा में पुरस्कृत किया गया इसके पश्चात कपिल भारद्वाज जी ने इन्हे आगे बढ़ने हेतु आह्वाहन किया।इस कार्यक्रम में विद्यालय के सभी अध्यापक व छात्र उपस्थित रहे।