ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- शिमला-ग्रामीण की धामी उपतहसील के कई गांवों में भारत संचार निगम की मोबाइल सेवा लगभग एक सप्ताह से ठप्प है। दिव्यज्योति युवा मंडल धलाया के अध्यक्ष हेमंत शर्मा ने बताया कि जाबरी पंचायत के गांव धलाया, कैमली, बनौण, चल्यामा, कांगटी, चौरीधार, नयावली, आदि गांवों के उपभोक्ताओं को आये दिन नेटवर्क सिग्नल नहीं होने से दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।

बीएसएनएल की लैण्डलाईन सेवा भी कई वर्षों से बंद है इस कारण उपरोक्त गावों के लोग दूरसंचार सुविधा से कट जाते हैं। स्थानीय युवाओं का कहना है कि वर्तमान में सूचना प्रौद्योगिकी से जुड़े रहना जरुरी हो गया है। जिसके लिये ग्रामीण क्षेत्रों में दूरसंचार का आधारभूत ढांचा सुदृढ़ करना अत्यन्त आवश्यक है। ऐसे में मोबाइल के कमजोर सिग्नल से छात्रों की आनलाइन पढ़ाई तथा सरकारी संस्थानों के कर्मचारियों द्वारा इंटरनेट के माध्यम से दैनिक आधार पर पूरे किए जाने वाले सभी काम बाधित होते हैं।

युवा मण्डल धलाया के मीडिया प्रभारी मनोहर शर्मा ने चेतावनी दी है कि प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में बीएसएनएल मोबाइल सेवा की खस्ता हालत को यथाशीघ्र सुधारा जाए अन्यथा स्थानीय उपभोक्ताओं को आंदोलन का रास्ता अपनाने के लिए विवश होना पड़ेगा तथा यदि आवश्यकता पड़ी तो संबंधित अधिकारी के कार्यालय का घेराव भी किया जाएगा।



