ब्यूरी, दैनिक हिमाचल न्यूज:- अर्की उपमंडल का ऐतिहासिक बाड़ी धार मेला 15 जून को मनाया जाएगा। कमेटी सदस्यों ने मेलें की तैयारियां शुरू कर दी है। फ्रेंड्स युनाईट क्लब पंम्बड़ के सदस्य गीत चंदेल ने बताया की फ्रेंड्स युनाईट क्लब पंम्बड़ पिछले चार वर्षों से बाड़ेश्वर महादेव के आशिर्वाद से श्रद्धालुओं के लिए जलपान की व्यवस्था करता है। इसकी नींव क्षेत्र के दो युवाओं किरन भाटिया वो जीत चंदेल ने रखी थी। मेले की रूपरेखा तैयार करने को लेकर आयोजित बैठक में फैसला लिया कि यह व्यवस्था तीन स्थानों पर की जाएगी।

दूर दराज से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए बाड़ीधार मेले के दिन भंडारे की व्यवस्था रहेगी। इसके लिए तीन स्थान निश्चित किए गए। सरयांज बाड़ीधार मुख्य रोड़ के बीच दूधल पुखर के पास सभी श्रद्धालुओं को ठंडा जल पिलाया जाएगा। बुईला बाड़ीधार पैदल मार्ग के बीच जुबड़़ में 14 तारिख को चाय,मठी की व्यवस्था व 15 तारिख को ठंडे जल की व्यवस्था रहेगी। वहीं सरयांज से बाड़ी धार सड़क के बीच जालपा माता के मंदिर के पास श्रद्धालुओं को भंडारे की व्यवस्था रहेगी। गीत चंदेल ने सभी युवाओं से आग्रह कि है कि जहां जहां पर व्यवस्था रखी गई है,उस क्षेत्र के युवा इस मुहिम को सफल बनाए व भविष्य में इसे और बड़ा किया जाएगा। उन्होंने सभी श्रद्धालुओं से आग्रह किया कि सभी खाना खाकर व जलपान करके ही बाड़ीधार जाए। बैठक में मंडल के सदस्य गीत चंदेल,जीत चंदेल,किरन भाटिया,कमलेश पंडित्,तेज पाल कश्यप,हरिदास चंदेल,पंकज भारद्वाज,जितेंद्र,रोश,मुकेश सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।





